BEST GK NOTES
Current_Affairs_Only पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.....🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂🍁🍂
• जिस देश में ड्रोन से कुछ सामानों की डिलिवरी सर्विस शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी दे दी गई है- ऑस्ट्रेलिया
• वह देश जिसकी संसद ने 15 मार्च 2019 को हुए आतंकी हमले के बाद देश के बंदूक कानून में संशोधन के पक्ष में मतदान किया है- न्यूज़ीलैंड
• हंगरी के शोधकर्ताओं के अनुसार जिस ग्रह के उल्कापिंड में खनिजीय जीवाश्म वाले कई जीवाणु मिले हैं- मंगल ग्रह
• श्रीलंका ने जिस देश के सहयोग से निर्मित 26.75 किलोमीटर लंबी एक नई रेलवे लाइन खोली है जो उसके मतारा और बेलियत्ता शहर को जोड़ेगी- चीन
• वह भारतीय महिला सलामी बल्लेोबाज जिसको विजडन लीडिंग महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है- स्मृति मंधाना
• विकिलीक्स के सह-संस्थापक जूलियन असांजे को जिस देश में गिरफ्तार किया गया है – ब्रिटेन
• वह राज्य सरकार जिस पर एक फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाए जाने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है – पश्चिम बंगाल
• इज़राइल में हुए आम चुनावों में इस नेता की पार्टी को बहुमत प्राप्त हुआ है – बेंजामिन नेतान्याहू
• इन्हें हाल ही में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय का प्रथम मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया गया है – विक्रम नाथ
• भारत का स्टार्टअप जिसने हाल ही में नेक्स्ट बिलियन एडटेक प्राइज 2019 जीता है – दोस्त एजुकेशन
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
No comments:
Post a Comment
Welcome and Thanks for visit this site